द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने गुरुवार को मोबाइल फोन स्नैचिंग और मारपीट की घटनाओं में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, दो चाकू, तीन छीने हुए मोबाइल फोन और मारपीट में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिया, पेरीफेरल रोड के पास से की गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी
-हिमांशु पुत्र विजयपाल सिंह, निवासी ग्राम दुजाना, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर (उम्र 21 वर्ष)
-शुभम पुत्र बबलू, निवासी ग्राम घाट पांचली, थाना परतापुर, मेरठ (उम्र 23 वर्ष)
-लक्ष्य पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम चिटहेरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर (उम्र 20 वर्ष)

मारपीट और स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त
पुलिस के अनुसार 21 जून को इन आरोपियों ने दो युवकों के साथ मारपीट की थी, जिसमें डंडों का प्रयोग किया गया था। इस घटना के संबंध में थाना दादरी पर मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अलग-अलग कंपनियों के छीने गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से छीने गए थे, जिनके पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

यह हुआ बरामद
1 तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, 2 चाकू, 2 डंडे (मारपीट में प्रयुक्त), 1 ओप्पो मोबाइल (गोल्डन रंग), 1 वीवो मोबाइल (पर्पल रंग), 1 आईफोन (क्रीम रंग)