-प्रिंसिपल साइटिफिक एडवाइजर भारत सरकार प्रो. अजय कुमार सूद थे मुख्‍य अतिथि
-छात्रों को दी हमेशा तकनीक से अपडेट रहने की सलाह

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में 9 वें दीक्षात समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 4108 छात्रों को डिग्रियां दी गई। अंडर ग्रेजुएट 2703 डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट 1261डिग्री और पीएचडी की 144 डिग्री प्रदान की गई। 6 छात्रों को चांसलर स्वर्ण पदक, 40 को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक पोस्ट ग्रेजुएट, 52 को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक अंडर ग्रेजुएट  ,42 मेरिट सर्टिफिकेट पीजी, 92 मेरिट अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि प्रिंसिपल साइटिफिक एडवाइजर भारत सरकार प्रो. अजय कुमार सूद थे। विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता और प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने अतिथियों को शॉल ओढ़ा व प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया। साथ ही तीनों अतिथिओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिए शारदा विश्वविविधालय के द्वारा मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया|

युवाओं का अहम योगदान
प्रो. अजय कुमार सूद ने विधार्थियों के योगदान पर बल देते हुए विकसित भारत के सपने साकार करने में उनकी महत्ता को समझाया। डॉ. शिव के सरीन ने लिवर रोग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। बताया की कई रोगों की शुरुआत फैटी लिवर से होती है जैसे मदुमेह, चीनी रोग इत्यादि साथ ही उन्होंने अपने वजन को नियंत्रित रखने की सलाह दी।  चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि जैसे तकनीकी क्षेत्रों में बदलाव हो रहे हैं, वैसे ही बदलाव शिक्षा क्षेत्र में भी देखे जा रहे हैं और आपको बस अपडेट रहने की जरूरत है। नए विचारों को अपनाएं, नई सीख के लिए तैयार रहें। हमेशा नए क्षेत्रों में रुचि लें जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा। दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह दिखा। सभी छात्र कुर्ता पायजामा तथा छात्राएं सलवार सूट तथा साड़ी में डिग्री लेने के लिए पहुंची।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता,डॉ. गीतिका खन्ना प्रिंसिपल वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली,डॉ. रणदीप गुलेरिया, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन,रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन अध्यक्ष और मेदांता मेडिकल कॉलेज गुरुग्राम,डॉ. फ़ारुख़ फ़राज़ पेरियोडोंटिक्स विभाग, मौलाना आज़ाद दंत विज्ञान दिल्ली, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा,प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।