-मिलावटी सामान बेचकर लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ करने की थी तैयारी
-त्‍योहार पर लगातार अभियान चला रहा है खाद्य विभाग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बाजार में मिलावटी खाद्य सामान बेचकर लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ करने वाले लोग सक्रिय हैं। त्‍योहारों पर उनकी सक्रियता कुछ अधिक ही बढ़ गई है। लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के लिए त्‍योहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान टीम ने मिलावटी खोया व पनीर को जब्‍त कर नष्‍ट करा दिया। टीम ने विभिन्‍न स्‍थानों से खाद्य पदार्थ के 4 नमूने एकत्र किए हैं। जांच के लिए सभी को प्रयोगशाला भेज दिया।

मिलावटी था खोया
टीम ने सूरजपुर स्थित सोनू पनीर भंडार से पनीर का 1 तथा संगम स्वीट से खोया का नमूना संग्रहीत किया गया। दूषित अवस्था में मिले पनीर जो कि लगभग 100 किग्रा था नष्ट करा दिया गया। विभाग ने एक अन्य कार्रवाई ज़ेवर टोल प्लाजा जेवर पर सुबह की गई। वहाँ पर कौशल कुमार शर्मा के वाहन से ले जा रहे खोया का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक परीक्षणों में फेल होने के कारण लगभग 450 किग्रा खोया को गड्ढे में डालकर नष्‍ट करा दिया गया। टीम ने दनकौर स्थित शिव नमकीन भंडार से नमकीन का 1 नमूना भी लिया।