द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ अभियान पूरी तरह सफल रहा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के पर्यवेक्षण में यह अभियान 1 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक चलाया गया। इस दौरान जिले के तीनों जोनों में वर्षों से थानों में खड़े लावारिस और सीजशुदा कुल 4775 वाहनों का निस्तारण किया गया।
तीनों जोनों में निस्तारण की स्थिति
जोन निस्तारित वाहन
नोएडा 2060
सेंट्रल नोएडा 1637
ग्रेटर नोएडा 1078
नीलामी से बढ़ा राजस्व
वाहनों की नीलामी से पहले परिवहन विभाग से मूल्यांकन कराया गया। इसके बाद सर्वाधिक बोली लगाने वालों के पक्ष में वाहन सुपुर्द किए गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और इससे प्राप्त धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में जोड़ी गई।
थानों में मिला खुला स्थान, बदला माहौल
इस कार्रवाई से थाना परिसरों में वर्षों से जमा कबाड़नुमा वाहन हट गए। इससे न केवल परिसर में जगह बनी बल्कि सफाई और सौंदर्यीकरण के प्रयासों को भी बल मिला। अब थानों में आम जनता को भी स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिल रहा है।
1990 से 2023 तक के लंबित वाहन किए गए निस्तारित
अभियान के तहत ऐसे वाहन शामिल किए गए जो 1990 से लेकर 2023 तक के लंबित मुकदमों या लावारिस हालात में थानों में खड़े थे। इससे स्पष्ट है कि पुलिस विभाग अब पुराने मामलों की सफाई और सुगमता की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है।
