– कार्रवाई के बाद से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है
– 6 लाख का लगाया गया जुर्माना, जल्द हो सकती है कई अन्य ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
द न्यूज गली, नोएडा: उत्तर प्रदेश शासन के सख्त तेवर के बाद से जिला प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया हुआ है। 5 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रविवार को नोएडा में परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। सभी वाहनों को सेक्टर 62 स्थित डी पार्क में भेजा गया है। जांच में पता चला है कि वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर ओवरलोड वाहन लेकर सड़क पर घूम रहे थे। परिवहन विभाग ने दावा किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
दरअसल, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिया जाता रहता है। रविवार को नोएडा में परिवहन विभाग ने उस पर अमल करते हुए कार्रवाई की है। एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडेय ने बताया कि सभी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वाहन मालिकों पर 6 लाख का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई के बाद से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
एक्सप्रेस वे पर दौड़ते है ओवरलोड वाहन
यमुना व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी ओवरलोड वाहन दौड़ते है। परिवहन विभाग की तरफ से दावा किया गया है कि एक्सप्रेस वे पर भी किसी कीमत पर ओवरलोड वाहनों को नहीं दौड़ने दिया जाएगा।
Tags : #Overload #RTO