-कैलाश इंस्टीट्यूट पर छात्राओं ने लगाया मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप
-छात्राओं के निशाने पर आए कॉलेज के डायरेक्टर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस से शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं ने कॉलेज के डायरेक्टर व अन्य पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि एक दिन की अटेनडेंस पूरा करने के नाम पर 500 रुपए मांगे जा रहे हैं। पैसा न देने पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और परीक्षा में न बैठाने की धमकी दी जा रही है। मामले में लेटर लिखकर छात्राओं ने न्याय की गुहार लगाई है। लेटर पर कॉलेज की 9 छात्राओं ने साइन किया है। मामले में सपा छात्र सभा के प्रतिनिधियों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा भी किया।
यह है आरोप
छात्राओं का आरोप है कि डायरेक्टर एचओडी के माध्यम से पैसों की मांग कर रहे हैं। जिन लोगों के द्वारा पैसा दे दिया गया है उनकी अटेनडेंस पूरी कर दी जा रही है। अन्य को साल खराब करने की धमकी दी जा रही है। छात्राओं का कहना है कि परीक्षा फार्म भरने के लिए कई दिन से प्रयास कर रहे हैं लेकिन फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है। अब फार्म भरने का समय भी नजदीक आ गया है, इस कारण परेशानी बढ़ गई है। धमकी दी जा रही है साल खराब हो जाएगा और तुम लोगों को अगले साल जूनियर के साथ बैठना पड़ेगा। छात्राओं ने चेतावनी दी है यदि कुछ गलत होता है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ कॉलेज होगा।



