-विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से होगा निर्माण
-5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी गौ शाला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंश को लेकर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गंभीर हैं। गौवंश के लिए उन्‍होंने अधिक से अधिक गौशाला बनवाने का आदेश दिया है। जिसे देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से जेवर के धनौरी गांव में विशाल गौशाला का निर्माण होगा। जहां पर 500 गौवंश आराम से रह सकते हैं। गौशाला का निर्माण लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। धीरेंद्र सिंह का कहना है कि गौशाला के लिए अगले सप्‍ताह टेंडर जारी हो जाएगा।

लगातार दूसरी गौशाला की सौगात
जेवर के पौवारी गांव में कुछ सप्‍ताह पूर्व ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गौशाला का निर्माण किया गया था। निर्माण 6 करोड़ से हुआ था। गौशाला में 500 गौवंश रह सकते हैं। अब दूसरी गौशाला धनौरी गांव में बनेगी। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि गौशाला बनने से दर्जनों ग्रामों में आवारा और निराश्रित गौवंशों की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। गौशाला की स्थापना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में न सिर्फ आवारा और निराश्रित गौवंश की समस्या में कमी आएगी बल्कि गौवंश का बेहतर सरंक्षण होगा तथा गौशाला बनने से आम जनमानस को छुट्टा गौवंशों की समस्या से भी राहत मिलेगी। गौशाला में पेयजल हेतु बेहतर सुविधा होगी। पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त हरा चारा, चोकर, पेयजल की सुविधा के साथ साथ 06 शेड बनाए जाएंगे। गौशाला निर्माण के लिए शीघ्र ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण टेंडर जारी करेगा।