– जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण के तहत मिला था मुआवजा, मारपीट में तीन लोगों की हालत गंभीर

– जेवर कोतवाली क्षेत्र के रनहेरा गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस  

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर कोतवाली क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे की रकम 62 लाख को लेकर एक ही परिवार के चाचा-भतीजे अवधेश व अनिल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट में 3 लोगों को गंभीर चोट लगी है, उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

मुआवजा व पैतृक संपत्ति बना कारण 

जांच में पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण के तहत अवधेश को मकान के बदले 62 लाख रूपये मिले थे। अनिल उससे कह रहा था कि मकान के सामने बना पोखर वह उसके नाम कर दें जिससे कि उसे भी मुआवजा मिल सके या फिर जो मुआवजा मिला है, उस रकम का बंटवारा हो। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गई।

 

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तीन लोग मारपीट में घायल हुए है। जल्द ही आरोपी की धर पकड़ सुनिश्चित की जाएगी। 

 

Tags : #Jewar #Land #Video #Viral