-गांवों में विकास के लिए प्राधिकरण ने बनाई योजना 

-हर माह प्राधिकरण के खाते में आएगा ब्याज का पैसा

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में विकास कार्य करने के लिए नई योजना तैयार की है। योजना के तहत प्राधिकरण ने 800 करोड़ रूपये की एफडी करा दी है। खास बात है कि एफडी का पैसा हर माह प्राधिकरण के बैंक खाते में आ जाएगा। उस पैसे से प्राधिकरण गांवों में विकास कार्य कराएगा। प्राधिकरण की योजना काफी अच्छी है। जहां एक तरफ बैंक में प्राधिकरण का 800 करोड़ सुरक्षित रहेगा वहीं दूसरी तरफ गांवों में विकास भी होगा।

 

हर माह मिलेगा पांच करोड़ 

प्राधिकरण ने बैंक में जो एफडी कराई है उससे हर माह लगभग पांच करोड़ का ब्याज मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि ब्याज से मिलने वाले पूरे पैसे का उपयोग गांवों के विकास में किया जाएगा। यह विकास एक रोस्टर के तहत कराया जाएगा। जिससे सभी गांव में विकास होता रहे। विकास कार्य में यदि यह पैसा कम पड़ेगा तो दूसरे मद से पैसा जारी किया जाएगा। ताकी गांव में होने वाले विकास कार्यों में कमी न आने पाए। 

 

293 गांव में होगा विकास 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन 293 गांव आते हैं। इन गांवों में विकास का सारा कार्य प्राधिकरण के द्वारा कराया जाता है। प्रमुख रूप गांव में स्ट्रीट लाइट, सड़क, सफाई, दवा का छिड़काव, पेयजल व विकास के अन्य कार्य कराए जाते हैं। पैसों की कमी के कारण कई बार विकास कार्य नहीं हो पाता है। योजना के तहत कराए जाने वाले विकास कार्य से ग्रामीणों में खुशी आएगी।

 

Tags: #greaternoida #greaternoidaauthority