द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हाल में ही यूपी पुलिस द्वारा घोषित परिणाम में बादलपुर गांव के 9 युवाओं का चयन सिपाही पद पर हुआ था। गांव के काफी युवक व युवतियों ने बोर्ड परीक्षा में भी अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं। सभी के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा समिति के द्वारा बादलपुर गांव में किया गया। समिति ने सभी को माला पहना, शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा जगदीश नंबरदार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयवती नागर ,ग्राम-प्रधान ज्ञान नागर ,करप्सन फ्री इंडिया संगठन से प्रवीन भारतीय, आलोक नागर व अन्य लोग थे। कार्यक्रम में आदर्श युवा समिति के जित्ते फौजी, मनोज नागर, जितेन्द्र नागर, डाक्टर विक्रम, डाक्टर मुस्ताक, आनंद भगत, मोहित नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

