
-अर्बन सिटी के नाम से काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी
-08 जेसीबी की मदद से प्राधिकरण ने ध्वस्त किया निर्माण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र तिलपता करनवास में कालोनाइजर के द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। यह कॉलोनी अर्बन सिटी के नाम से काटी जा रही थी। कालोनाइजर ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग भी लिए थे। बुधवार को मौके पर पहुंचकर प्राधिकरण ने पुलिस के साथ कार्रवाई की। 8 जेसीबी व 4 डंफर की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपय है।
चोरी छिपे कर रहा था काम
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम तिलपता करनवास के खसरा संख्या 4 व 5 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अर्बन सिटी के नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही थी। प्राधिकरण की तरफ से कई बार इस पर रोक लगाई गई, लेकिन कालोनाजर चोरी-छिपे निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल-1 के प्रभारी रतिक, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा व नितीश कुमार, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य स्टाफ के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान डीसीपी पुलिस शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। एसीईओ ने बताया प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में कमाई न फसाएं।