द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए सेक्टर-8 क्षेत्र से एक शातिर वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पाँच दो-पहिया वाहन, दो मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित पुत्र अनिल कुमार, निवासी ई ब्लॉक, न्यू अशोक नगर, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुनियोजित योजना के तहत पकड़ा।

वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग में था शामिल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों से बाइक और स्कूटी चुराकर उन्हें कम दामों में बेच देता था। यही नहीं, वह इन वाहनों का इस्तेमाल मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों में भी करता था। पुलिस ने बताया कि बरामद पांच दो-पहिया वाहनों में से दो बाइक थाना फेस-1 क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं। सुमित पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित रहा है।

यह हुआ बरामद
चोरी की 5 मोटरसाइकिल/स्कूटी, 2 स्नैच किए गए मोबाइल फोन, 1 अवैध चाकू