-महागुन माइवुड्स सोसायटी की घटना
-लोगों ने की आवारा कुत्‍तों को हटाने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटियों में आवारा कुत्‍ते लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गए हैं। पूर्व में कुत्‍तों के काटने की कई घटनाओं के बाद लोग डर गए हैं। कुत्‍तों को देखकर ही लोग पीछे हटा जाते हैं। लोगों का कहना है कि सोसायटियों में कुत्‍तों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में बच्‍चों को अकेले भेजने में डर लगता है। लोगों ने आवारा कुत्‍तों को वहां से हटाने की मांग की है।


डरा परिवार
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की महागुन माइवुड्स सोसायटी में रहने वाला एक परिवार लिफ्ट से बाहर निकल रहा था। उनके साथ एक छोटे लड़का भी था। जैसे ही बेसमेंट में लिफ्ट का दरवाजा खुला सामने सात कुत्‍ते खड़े थे। परिवार को देखकर कुत्‍तों ने भोकना शुरू कर दिया। एक साथ इतने कुत्‍तों को देखकर परिवार के लोग डर गए और लिफ्ट को बंद कर लिया। लोगों ने इसका वीडि़यो बनाकर वायरल कर दिया।