द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौड़ सिटी गोल चक्कर पर टीन से बनी एक हार्डवेयर की दुकान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। उठते धुएं और तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भड़क गई कि पास स्थित कबाड़े की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
समय रहते बुझाई गई आग
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच फायर टेंडरों की मदद से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक दुकान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी, लेकिन समय रहते सूचना मिलने से बड़ा हादसा टल गया।
करीब एक घंटा लगा
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को दूर रखा और आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
