द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने गाड़ी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौ. आशु पुत्र मोहम्मद जफरुदीन, निवासी हयात एन्क्लेव, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।
सस्ते में लग्जरी कार दिलाने का झांसा
पुलिस के अनुसार आरोपी एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर लोगों को सस्ते दामों में लग्जरी कार दिलाने का झांसा देता था। विश्वास जीतने के बाद उनसे बड़ी रकम ऐंठकर फरार हो जाता था। आरोपी के विरुद्ध पहले से ही गाड़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के दो मुकदमे पंजीकृत पाए गए हैं।
