द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जर्मन शेफर्ड नस्ल के उसके पालतू कुत्ते को अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
थाना दनकौर के प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को ज्ञानेंद्र नागर पुत्र राजेश नागर निवासी ग्राम जुनेदपुर की मढैया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 फरवरी को उनके पालतू कुत्ता जो कि जर्मन शेफर्ड नस्ल का है, उसकी उम्र 2 वर्ष है, वह शाम 5 बजे  करीब घर से बाहर निकाला तथा उसके बाद वापस नहीं आया। पीड़ित के अनुसार उसने आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके कुत्ते को वापस दिलवा दिया जाए।