द न्यूज गली, नोएडा : फेज तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया। कानपुर के रहने वाले आरोपी ने नोएडा में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान आयुष पांडेय के रूप में हुई है। पर्थला ब्रिज के पास सर्विस रोड से गिरफ्तारी की गई है।
यह दिया था झांसा
आरोपी आयुष ने पीड़िता को झांसा दिया था कि वह अच्छी कंपनी में उसको नौकरी लगवा देगा। आरोपी के झांसे में आकर युवती उसके कमरे पर चली गई। वहां पहुंचने के बाद आरोपी ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया।
गढ़ी चैखंडी में रहता था
आरोपी मूल रूप से कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव खोजापुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह फेज तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी चैखंडी के गली नंबर पांच में रह रहा था। यही पर उसको रेप की घटना की।
