-घर में रखा पूरा सामान जलकर हुआ राख
-फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मंदिर में दीपक जलाकर अन्‍य कार्य में व्‍यस्‍त हो जाने की लापरवाही एक परिवार को भारी पड़ गई। दीपक की आग पास में ही लगे पर्दे से पूरे घर में फैल गई। परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। फ्लैट से निकलने वाले धूंए से सोसायटी की ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग भी परेशान हो गए। सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण फ्लैट में रखा लगभग पूरा सामान जल गया।

शाहबेरी में हुई घटना
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाहबेरी में मान अपार्टमेंट वृंदावन गार्डेन है। वहां के एक फ्लैट में रहने वाले परिवार ने पूजा के बाद मंदिर में दीपक जलाया था। दीपक से फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट के अंदर एक कमरे में स्‍टेशनरी का सामान रखा था। उसमें आग लगने के बाद काफी धूंआ भी निकलने लगा। धूंए के कारण सोसायटी में ऊपर के फ्लैट में रहने वाले लोग परेशान हो गए। फायर विभाग के चार वाहनों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।