द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-107 में रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत रजनीश शर्मा से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश और IPO में भारी मुनाफे का लालच देकर 12 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, छह जुलाई को रजनीश ने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर उन्होंने अपनी कुछ निजी जानकारी साझा की। इसके कुछ ही देर बाद रजनीश से संपर्क कर एक कथित निवेश विशेषज्ञ ने उन्हें शेयर बाजार और IPO में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का भरोसा दिलाया।
पहले जमाया विश्वास
ठगों ने धीरे-धीरे विश्वास जमाया और आठ अगस्त तक आठ किस्तों में रजनीश से कुल 12 लाख रुपये अपने बताए खातों में ट्रांसफर करवा लिए। शुरुआत में रजनीश को मुनाफे के स्क्रीनशॉट और फर्जी पोर्टफोलियो भी भेजे गए जिससे उन्हें कोई शक न हो।
बाद में हुआ ठगी का एहसास
हालांकि जब लगातार और रकम मांगी जाने लगी और पैसे लौटाने की बात टाली जाने लगी, तब रजनीश को ठगी का शक हुआ। जब उन्होंने और रकम भेजने से इनकार किया तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया।
पीड़ित रजनीश शर्मा ने तत्काल साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच कर रही है।
साइबर सेल की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऑनलाइन शेयर बाजार या किसी भी निवेश से जुड़ी स्कीम में बिना पूरी जानकारी के धन न लगाएं और अनजान लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।
