द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत एक निजी कंपनी की चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सूरजपुर कस्बे के पास उस समय हुई जब बस ( UP16 MT 3163) सेंट्रल नोएडा की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि बस में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था और कोई जनहानि नहीं हुई।

मैनपुरी के चालक की बची जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस के चालक बबलू पुत्र श्री फूल सिंह, निवासी जनपद मैनपुरी, ने आग की लपटें उठती देख सूझबूझ दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने कुछ ही पलों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।

बस मालिक को दी सूचना
बस मालिक योगेश भाटी, निवासी कैलाशपुर, नोएडा, को सूचित कर दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस धू-धू कर जल उठी। यदि समय रहते ड्राइवर बस से नहीं कूदता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।