द न्यूज गली, नोएडा : “शौक बड़ी चीज है”… पर जब शौक संसाधनों से बड़ा हो जाए, तो वह जुर्म की राह पकड़ लेता है। नोएडा थाना फेज-1 पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसे महंगी गाड़ियां चलाने का जुनून था। जेब खाली थी, लेकिन दिल में फॉरच्यूनर चलाने का अरमान। जब मेहनत से नहीं मिला, तो जमील अंसारी ने राह चुनी चोरी की।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला 21 वर्षीय जमील अंसारी है। फेज-1 थाना पुलिस ने उसे रविवार को सेक्टर-1 स्थित एजी एन्वायरो के पास से एक चोरी की फॉरच्यूनर कार के साथ धर दबोचा। पूछताछ में उसने जो खुलासे किए, वह चौंकाने वाले हैं।
रेकी कर चुराता था लग्जरी गाड़ियां, खुद चलाता, फिर बेच देता
जमील ने पुलिस को बताया कि उसे बचपन से ही महंगी गाड़ियों का शौक था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह लग्जरी कार खरीद नहीं सका, तो उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। पहले रेकी करता, फिर सुनसान जगहों से गाड़ियां उड़ाता। गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर खुद ही चलाता। जब उस गाड़ी से मन भर जाता या कोई ग्राहक मिल जाता, तो औने-पौने दाम पर बेच देता था।
हरियाणा नंबर की फॉरच्यूनर बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक हरियाणा नंबर की फॉरच्यूनर कार बरामद की है, जिसकी शिकायत पहले से दर्ज थी। जब पुलिस ने कागजात दिखाने को कहा, तो वह घबरा गया और कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पहले भी कर चुका है वारदातें, कई जगह केस दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि जमील पहले भी लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर चुका है। उसके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बिहार, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस कर रही विस्तृत पूछताछ
फेज-1 थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह अकेले चोरी करता था या किसी गिरोह का हिस्सा है। साथ ही उससे बरामद फॉरच्यूनर गाड़ी की वास्तविक लोकेशन और मालिक की भी जानकारी ली जा रही है।
