-छात्रा ने सुसाइड नोट में किया है दो प्रोफेसरों के नाम का जिक्र
-छात्रों के हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइट नोट लिखा है जिसमें उसने यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों द्वारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या की है। घटना के बाद मौके पर छात्रों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी में छात्रों के हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना की सूचना मृतक छात्रा के परिजन को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Greater Noida: शारदा विश्वविद्यालय में टीचर व प्रबंधन के अन्य लोगों से तंग आकर एक छात्रा ने की आत्महत्या। सुसाइड नोट में किया है टीचर व प्रबंधन से प्रताड़ित होने का जिक्र। घटना के बाद छात्रों में भारी नाराजगी @AKTU_Lucknow @ugc_india @GreaterNoidaW @noidapolice@GreaterNoidaW pic.twitter.com/u5UA0sUBuq
— The News गली (@The_News_Gali) July 19, 2025
दो शिक्षक निलंबित
छात्रा ज्योति शर्मा यूनिवर्सिटी से बीडीएस का कोर्स कर रही थी। दो टीचरों के कारण वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थी। घटना व छात्रा का सुसाइड नोट सोशल मीडि़या पर वायरल हो गया। यूनिवर्सिटी पहुंचे परिवार के लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। बड़ी संख्या में छात्र भी उनके समर्थन में खड़े हो गए। सुसाइट नोट में छात्रा ने जिन दो टीचरों की वजह से आत्महत्या की बात कही थी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है। यूनिवसिर्टी के डायरेक्टर पीआर अजीत कुमार का कहना है मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


