द न्यूज गली, नोएडा: फेज दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किशोरी को बहला फुसला कर अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने हाथरस के रहने वाले सुमित को पकड़ा है। किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
छह जनवरी को हुई थी गायब
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले है। वर्तमान में वह इलाहाबास नोएडा में रहते है। छह जनवरी को उनकी नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। उनको शक था कि उसको हाथरस का सुमित भगाकर ले गया है। उसका शक सही निकला, पुलिस ने सुमित को पकड़ कर किशोरी को बरामद कर लिया है।
कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसको जेल भेज दिया गया है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद पुलिस केस में अन्य धाराओं को शामिल करेगी।
