द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार फिर सामने आई है। थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से गिरकर 51 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अबू तालिब के रूप में हुई है, जो नोएडा के सर्फाबाद गांव का निवासी था।

गोल्डन ग्रैंड अपार्टमेंट की घटना
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गोल्डन ग्रैंड अपार्टमेंट नामक परियोजना में उस समय हुआ जब अबू तालिब ऊंचाई पर कार्य कर रहा था। देर रात अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल हालत में साथी मजदूरों द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस जांच शुरू
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि यदि मृतक के परिजन किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराते हैं तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया गया था या नहीं।