द न्यूज़ गली, दनकौर: दनकौर कोतवाली एरिया की खेरली नहर में एक युवक डूब जाने की  सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही युवक की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस ने नहर में युवक को तलाश करने के लिए गोताखोर बुलाए हैं। घटना की जानकारी के बाद नहर के पास काफी संख्या में लोग पहुंच गए । गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार  गौरव अपने दोस्तो के साथ खेरली नहर की चीती पुलिया के पास बैठकर शराब पी रहे थे । शराब के नशे में वह नहर में कूद गया ।काफी देर तक जब युवक नहर से बाहर नहीं निकला तो दोस्तो ने उसको काफी तलाश किया ।उसके बाद नहर में युवक के डूब जाने की सूचना पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही मंडी श्याम नगर पुलिस चौकी के प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर  नहर में युवक की तलाश में जुट गए।

दो बार बचाया
जानकारी सामने आ रही है कि  युवक को दो बार गहराई से बाहर निकाला गया था, लेकिन वो बार बार नहर के बीच में जा रहा था।  आखिरी बार उसे बचाया न जा सका।  हादसे के तुरंत बाद गौरव को ढूंढने की भी काफी कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।