-मैसेज आने के बाद ऑनलाइन चेक किया बैंक खाता
-इनकम टैक्‍स को सूचना के बाद बैंक खाता हुआ फ्रीज

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में रहने वाले एक युवक की मृतक मां के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपए आए हैं। मोबाइल पर पैसा आने का मैसेज प्राप्‍त होने के बाद उसका होश उड़ गय। तत्‍काल उसने ऑनलाइन अपने खाते की डिटेल चेक की। बैंक खाते में जमा रुपए की संख्‍या को देखकर वह अचंभित रह गया। बताया जा रहा है कि खाते में लगभग एक अरब से अधिक रुपए आए हैं। युवक के खाते में इतना बड़ा अमाउंट आने के बाद बैंक प्रबंधन ने सूचना इनकम टैक्‍स विभाग को दी, विभाग ने युवक का खाता फ्रीज करा दिया है। पैसा कहां से आया इसकी जांच चल रही है।

36 डिजिट में रकम
ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर में रहने वाले 20 साल के युवक दीपक की मां गायत्री देवी की लगभग दो माह पहले मौत हो गई थी। बैंक खाते के यूपीआई का उपयोग दीपक कर रहा है। बैंक अकाउंट कोटक महेंद्रा बैंक में है। सोमवार शाम को बैंक की तरफ से उसे अकाउंट में पैसे आने का मैसेज प्राप्‍त हुआ। बैंक में आए 36 डिजिट की रकम देखकर वह हैराम हो गया। कुछ ही देर में सूचना पूरे गांव में फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। बताया जा रहा है कि युवक से बैंक में आए पैसों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है रकम लगभग एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए है।