-बच्‍चे के नाले में गिरते ही मच गई चीख-पुकार
-बच्‍चे को बचाने के लिए जान पर खेलकर नाले में कूदा युवक

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। खुले नाले में लगभग दो साल का एक बच्‍चा खेलने के दौरान गिर गया। बच्‍चे के गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। नाले में उतर कर एक व्‍यक्ति ने बच्‍चे को बचा लिया। घटना का वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का आरोप है कि खुले नाले को ढ़कने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन प्राधिकरण के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


युवक ने दिखाई फूर्ती
नोएडा सेक्‍टर 150 एटीएस प्रिंस्‍टन सोसायटी के पास एक बड़ा नाला खुला हुआ है। नाले के पास में ही एक बच्‍चा खेल रहा था। इस दौरान वह नाले में गिर गया। नाले में अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगा। बच्‍चे को बचाने के लिए पास में खड़ा व्‍यक्ति तत्‍काल नाले में कूद गया और बच्‍चे को गोद में उठा लिया। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों को बाहर निकालने के लिए लोगों ने नाले में सीढ़ी डाली। जिसके बाद दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।