द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में सोमवार रात बचपन की दोस्ती खून से रंग गई। मामूली तकरार ने ऐसी शक्ल ली कि एक युवक ने अपने ही जिगरी दोस्त की ईंट से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी सीधे अलीगढ़ स्थित अपने गांव पहुंचा और परिजनों व परिचितों को वारदात की जानकारी भी दी, लेकिन किसी ने उस पर भरोसा नहीं किया। मंगलवार रात पुलिस को घटना की सूचना मिली और जांच के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

किराए पर रहता था
पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के जिरोली हीरा सिंह गांव निवासी विक्रम हबीबपुर में किराये पर रहता था। बचपन का साथी सौरभ भी उसी के साथ रहता और दोनों स्पार्क मिंडा कंपनी में अस्थायी कर्मचारी थे। दोनों की दोस्ती गांव और कार्यस्थल दोनों जगह चर्चा का विषय रहती थी। लेकिन सोमवार देर रात करीब 9ः30 बजे शराब और फिजूलखर्ची को लेकर कहासुनी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।

नशे का आदि था सौरभ
जांच में सामने आया कि आरोपी सौरभ नशे का आदी है। उसकी इस आदत से परेशान होकर पत्नी ने शादी के छह महीने बाद ही उसे छोड़ दिया था। मृतक विक्रम ने इसी बात पर कटाक्ष किया, जिससे सौरभ का गुस्सा भड़क उठा। विवाद बढ़ा तो सौरभ ने ईंट उठाकर विक्रम के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी कमरे का दरवाजा बंद कर फरार हो गया।

बदबू आने पर हुआ शक
मंगलवार रात मकान मालिक को कमरे से दुर्गंध आने पर शक हुआ। दरवाजा खुलवाया गया तो विक्रम का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी सौरभ हत्या के बाद गांव पहुंचा था और कई लोगों को खुद हत्या की बात बताई, लेकिन कोई उसकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहा था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और तफ्तीश के आधार पर बुधवार सुबह न्यू हॉलैंड चैराहे के पास से आरोपी सौरभ को दबोच लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है।