-सोसायटी में नियम के तहत नहीं हो रहा था कूड़े का निस्तारण
-पूर्व में विभिन्न सोसायटी पर भी लग चुका है जुर्माना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कूड़े का उचित निस्तारण करने को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जांच के लिए टीम के सदस्य आशियाना सोसायटी पहुंचे। टीम को मिला कि सोसायटी में कूड़े के निस्तारण में घोर लापरवाही बरती जा रही थी। पर्यावरण के साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक था। कड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने सोसायटी पर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। साथ ही भविष्य में कूड़े का उचित निस्तारण करने की चेतावनी भी दी है। कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर पूर्व में भी प्राधिकरण टीम के द्वारा विभिन्न सोसायटी पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।
बाजार में चलाया अभियान
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को जगत फ़ार्म मार्केट में अभियान चलाया। टीम ने पॉलीथिन व प्लास्टिक कंटेनर इत्यादि को जब्त किया। दुकानदारों को बायो-डिग्रेडेबल डिस्पोजल एवं थैले का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान टीम ने पाया कि कई दुकानदारों के द्वारा कपड़े के थैले, पेपर बैग और लिफाफों का उपयोग किया जा रहा था। ऐसे दुकानदारों को धन्यवाद देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
