द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीटेक छात्रा खुशी की आत्महत्या का दोषी नॉलेज पार्क स्थित केसीसी कॉलेज को बताया है। मामले में एबीवीपी ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर हत्या का नामज़द मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रा खुशी पर परीक्षा के दौरान नकल का झूठा आरोप लगाकर UFM (Unfair Means) लगाया गया। जिसकी शिकायत छात्रा ने की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। मानसिक प्रताड़ना, सामाजिक दबाव और भविष्य की चिंता से व्यथित होकर छात्रा ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया। एबीवीपी ने इस प्रकरण में परीक्षा केंद्र अधीक्षक, विश्वविद्यालय प्रेक्षक और परीक्षा कक्ष में तैनात निरीक्षक व स्टाफ को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने हेतु सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, जिला संयोजक देव नागर, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स, प्रांत सविष्कार संयोजक वैभव श्रीवास्तव, आयुष, ख़ुशी, प्रियंका, अनमोल, राज, यशस्वी, आर्यन, सक्षम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

