द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24, सेक्टर-39 और सेक्टर-58 क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित चालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
नोएडा के सेक्टर-71 निवासी संतोष बहादुर के भाई चंद्र बहादुर सेक्टर-25 में पीजी चलाते थे। रात वह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सेक्टर-25 में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद इलेक्ट्रिशियन प्रवेश ने फोन कर संतोष को हादसे की जानकारी दी। संतोष अपनी भाभी के साथ मौके पर पहुंचे और चंद्र बहादुर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। संतोष ने अज्ञात चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यूटर्न पर बस की टक्कर से युवक की मौत
सेक्टर-31 निठारी निवासी हरेंद्र का भाई अरुण बीती 19 सितंबर की रात को सेक्टर-82 स्थित लोटस विला के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान यूटर्न लेते समय नोएडा नंबर की एक बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। हरेंद्र ने सेक्टर-39 थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कैंटर की ट्रक से भिड़ंत में चालक की मौत, हेल्पर घायल
हापुड़ के अल्लाहबख्शपुर गांव निवासी शाकिब के ताऊ मुनसव एक कैंटर में सामान लेकर दिल्ली जा रहे थे। जब वे नोएडा के सेक्टर-62 पहुंचे, तभी सड़क पर खड़े एक ट्रक से कैंटर टकरा गया। हादसे में मुनसव की मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद हेल्पर फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। शाकिब की तहरीर पर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाइक सवार युवक को डंफर ने मारी टक्कर, हाथ-पैर में आई चोटें
दिल्ली के सोनिया विहार निवासी लालता प्रसाद का पोता शुभम कुमार बुधवार को बाइक से नोएडा आया था। सेक्टर-11 में एक तेज रफ्तार डंफर ने लापरवाही से चलते हुए शुभम की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शुभम को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। लालता प्रसाद ने सेक्टर-24 थाने में डंफर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।