-कॉलेज के सीनियरों ने किया नए छात्रों का स्‍वागत
-विद्यार्थियों ने दी रैंप वॉक, सिंगिंग, डांस, नाटक, कविता की प्रस्‍तुति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज के सीनियर छात्रों ने नए छात्रों का स्‍वागत गर्मजोशी के साथ किया। विद्यार्थियों ने रैंप वॉक, सिंगिंग, डांस, नाटक, कविता सहित अन्‍य प्रस्‍तुतियां दी। परिसर पूरी तरह से रंगीन रोशनी, संगीत और उत्साह से गूंज उठा। विद्यार्थियों को कॉलेज की परंपराओं, अनुशासन और उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता ने राधे राधे, नशा रूप तेरा मस्ताना, उड़ा गुलाल और इश्क वाला सहित अन्‍य गानों की प्रस्‍तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।


जीता पुरस्‍कार
कार्यक्रम के दौरान मिस्टर एवं मिस एक्यूरेट 2025 का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, प्रस्तुति कौशल और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सुचीता,  श्वेता शर्मा, डॉ. कविता धवन, डॉ. नेहा, डॉ. सपना, संजीव बोस तथा डॉ. रामवीर शामिल थे। विभिन्‍न कसौटी पर परखने के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। फार्मेसी विभाग में मिस्टर फ्रेशर प्रेम, मिस फ्रेशर अंशिका, एमसीए विभाग में मिस्टर फ्रेशर विकास व मिस फ्रेशर आकांक्षा, बी.टेक विभाग में मिस्टर फ्रेशर आदित्य, मिस फ्रेशर शंभवी, ला विभाग में मिस्टर फ्रेशर भरत, मिस फ्रेशर अंकिता, एमबीए विभाग में  मिस्टर फ्रेशर अंकित, मिस फ्रेशर सोनम, पॉलिटेक्निक विभाग में मिस्टर फ्रेशर यश, मिस फ्रेशर आरती, पीजीडीएम विभाग में मिस्टर फ्रेशर लवी व मिस फ्रेशर तान्या को चुना गया। विजेताओं को निर्णायकों द्वारा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।