द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने 75.57 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ग्रेटर नोएडा लाया है। पुलिस की सतर्कता से पीड़ित को करीब 47 लाख रुपये वापस कराए जा चुके हैं।

थाना बीटा-2 प्रभारी के अनुसार, 19 मार्च 2024 को पीड़ित व्यक्ति के साथ मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने आईटीजीएस (ITGS) माध्यम से उसके खाते से 75.57 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। मामले की शिकायत पर थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान आरोपी गणेश सूर्यकान्त ओटी पुत्र सूर्यकान्त निवासी राजूरी, पुणे (महाराष्ट्र) का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और 31 अक्तूबर 2025 को पुणे से गिरफ्तार कर लिया।