द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख पुलिस ने गो ग्रीन जेमोपाई कम्पनी से चोरी करने वाले आरोपी आशीष झा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से की गई। अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा स्थित कम्पनी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पार्ट्स की चोरी की थी। अपराधी की गिरफ्तारी ग्राम मिलक लच्छी थाना क्षेत्र बिसरख से हुई है।


करता था पोर्टर एप का इस्तेमाल
आशीष झा ने चोरी की योजना को अंजाम देने के लिए पोर्टर एप का सहारा लिया, जिससे गेट पर गार्ड के द्वारा पकडा न जा सके। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए है। जिसमें 97 यूएसबी कनेक्टर, 64 स्विच कनेक्टर, 24 AGSTION LOCK, 20 प्लास्टिक चेसिस कवर, 14 प्लास्टिक इनर फैन्डर, 2 ब्रेक केबिल, 10 ब्रेक असेम्बली, 10 प्लास्टिक हैड लाइट, 4 चार्जर, 3 प्लास्टिक हैण्डल बार, 2 प्लास्टिक हैड लाइट कवर, 2 बैट्री, 1 शाकर रोड लोहा और 1 प्लास्टिक साईड पैनल शामिल हैं। पुलिस अब आशीष झा के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।