-मशीन लगाकर किया जा रहा भूजल का दोहन
-बिल्डर पूर्व में भी कर चुका है भूजल का दोहन
द न्यूज गली, नोएडा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूजल को बचाने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन भूजल की बर्बादी करने में ऐस बिल्डर की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पैसों के दम व राजनीति व अधिकारियों में पहुंच के चलते बिल्डर प्रबंधन के द्वारा अनमोल जल को बर्बाद किया जा रहा है। आलम यह है कि प्रतिदिन लाखों लीटर स्वच्छ भूजल बर्बाद किया जा रहा है। साफ पानी को नाली में बहाया जा रहा है। पानी को बर्बाद करने का सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है। बिल्डर के मनमानी की अगर यही स्थिति रही तो जिले में भूजल का स्तर काफी नीचे पहुंच जाएगा।
सेक्टर 153 में बन रही बिल्डिंग
ऐस ग्रुप के द्वारा नोएडा सेक्टर 153 में बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग बनाने से पहले भूजल निकालकर नाली में फेंका जा रहा है। पानी निकालने के लिए मशीनें लगाई र्ग हैं। एक अनुमान के तहत प्रतिदिन लाखों लीटर पानी नाली में फेंका जा रहा है। बिल्डर ने जमीन के नीचे भी चोरी से कुछ पाइप लगाए हैं। पाइप के माध्यम से भी पानी नाली में बहाया जा रहा है। पानी को नाली में फेंकने का सिलसिला कई माह से चल रहा है। पानी निकाले जाने के कारण भूजल का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है।
पूर्व में भी कर चुका है मनमानी
बिल्डर के द्वारा जिले में कई स्थानों पर बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। जहां पर भी बिल्डिंग का निर्माण किया जाता है उससे पहले मशीन लगाकर वहां का पानी निकाला जाता है। जिससे बिल्डिंग बनाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। भूजल विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर व हल्का जुर्माना लगाकर अपनी कार्रवाई की जाती है। कुछ दिनों पूर्व बैठक के बाद डीएम ने भूजल बर्बाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था, अधिकारियों के द्वारा डीएम के आदेशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है।