द न्यूज़ गली, नोएडा : यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बाढ़ के खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। तहसील सदर के 12 और दादरी के 6 गांवों की लगभग 3700 की आबादी बाढ़ की चपेट में है, जिनमें से 3396 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शरणालयों में शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से सभी शरणालयों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है, जहां तीनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और आपदा मित्रों की टीमें मैदान में उतर चुकी हैं।

अलग अलग टीमें तैनात
एसडीआरएफ की एक टीम तहसील सदर के सेक्टर-135 में तैनात है, जबकि पीएसी की 44वीं बटालियन की एक टीम नॉलेज पार्क क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटी है। तहसील दादरी के सेक्टर-128 में अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं।

पशुओं के लिए भी की गई व्यवस्था
बाढ़ प्रभावित इलाकों के मवेशियों के लिए सेक्टर-135 की ग्रीन बेल्ट पुश्ता रोड पर एक विशेष पशु शिविर बनाया गया है, जहां अब तक 1471 गौवंश को सुरक्षित रखा गया है। पशुओं के चारे और दवाइयों की समुचित व्यवस्था की गई है।

राहत किट और मेडिकल सहायता
अब तक दादरी क्षेत्र में 182 और सदर क्षेत्र में 410 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं। वहीं, विभाग की छह मेडिकल रेस्पॉन्स टीमें शरणालयों में रह रहे लोगों को प्राथमिक उपचार, एंटी-स्नेक वेनम और जरूरी दवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

24 घंटे सक्रिय है बाढ़ कंट्रोल रूम
प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखा है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 0120-2978231, 2978232 या 2978233 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आवश्यकता या जानकारी के लिए सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क करें।