– कार्यक्रम में सभी का टीका लगाकर किया गया स्‍वागत
– बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने की कार्यक्रम की अध्‍यक्षता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में अधिवक्‍ताओं ने हिस्‍सा लिया। सभी ने गुलाल और फूलों से धूम धाम से होली मनाई। गले मिलकर सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में जिला जज अविनाश सक्सैना बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय बुद्धी सागर ,डीएम मनीश वर्मा एवं डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमेंद्र भाटी और संचालन सचिव अजीत नागर ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने जिला जज अविनाश सक्सैना, जिला जज परिवार न्यायालय बुद्धी सागर मिश्रा समेत डीएम मनीश वर्मा और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को होली की टोपी पहनाकर की। अधिवक्ताओं ने कविताओं एवं होली के गानों की धुनों पर जमकर गुलाल और फूल उडाए।

प्रेम का प्रतीक है त्‍योहार
जिला जज अविनाश सक्सैना ने होली की शुभकामना दी और कहा कि होली का त्यौहार प्रेम का प्रतीक है। हमें चाहिए कि हम अपने साल भर के सभी वाद-विवादों को भूलकर होली के रंगों में रंग जाएं और प्रेम व उल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाएं। मनीष वर्मा ने कहा कि रंगों के इस पावन पर्व को सभी मिलकर प्रेम और सौहार्द से मनाएं। जिला जज प्रतीक्षा नागर,विकास नागर, संजय सिंह,विजय कुमार, हिमांशू कुमार, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, राजेश मिश्र प्रियंका सिंह, सौरभ द्विवेदी, ऋचा उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्यकांत राठौड, अर्पिता सिंह, नुपूर श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, डीएम मनीष वर्मा और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने भी सभी अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इस अवसर पर कार्यक्रम में रेशराम चौधरी, इंद्रवीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, अजीत भाटी, प्रमोद शर्मा, सरदार बंसल, राजकुमार गौतम, विशाल नागरट, नीरज भाटी, कपिल शर्मा , सुशील शार्म, अरूण नागर सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।