-सांस्कृतिक एकता और वैश्विक संस्कृति को किया प्रोत्साहित
-कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए अफ्रीकी मूल के छात्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय विभाग के तत्वावधान में अफ्रीका दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अफ्रीकी महाद्वीप की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, और विशेषता का सम्मान किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय की वैश्विक दोस्ती, समावेशिता और विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों के बीच संवाद को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अली फज़ारी, सलाहकार और भारत में सूडान के राजदूत डाक्टर मोहम्मद अब्दल्ला अली एलटॉम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। फज़ारी ने भारत और अफ्रीकी देशों के बीच शिक्षा एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
कार्यक्रम में पारंपरिक अफ्रीकी संगीत और नृत्य सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। जिसमें अफ्रीका के विभिन्न देशों की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिली। अफ्रीकी छात्र समुदाय ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक परंपराओं, रीति-रिवाजों और कहानियों को साझा किया, जिससे विश्वविद्यालय में वैश्विक समावेशिता और सहिष्णुता को और मजबूत किया गया। इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा सिर्फ कक्षाओं तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहां वैश्विक संस्कृतियों का सम्मान और उत्सव होता है। अफ्रीका दिवस का यह उत्सव हमारे विश्वविद्यालय की कैम्पस में वैश्विक नागरिक बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय सीईओ डाक्टर ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हमारे अफ्रीकी छात्र गलगोटिया के कैम्पस में ऊर्जा, नए दृष्टिकोण और सांस्कृतिक समृद्धि लेकर आते हैं। ऐसे आयोजन उनकी विरासत का सम्मान करने के साथ-साथ हमारे कैंपस में अंतरराष्ट्रीय मित्रता और साझा सीखने को भी प्रोत्साहित करते हैं।

