-28 अगस्त को जमा किए जाएंगे नामांकन पत्र
-31 अगस्त को नए अध्यक्ष की होगी घोषणा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तमाम विवाद व न्यायालय तक मामला पहुंचने के बाद आखिरकार बीटा एक सेक्टर में आरडब्ल्यूए चुनाव की घोषणा हो गई। चुनाव तिथि घोषित होने के बाद मंथन शुरू हो गया है कि किस पद पर किसे चुनाव लड़ाया जाए। सेक्टर के लोग एक-दो दिन में इसका निर्णय कर लेंगे। 31 अगस्त को नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। बनाई गइे वोटर लिस्ट में सेक्टर में लगभग 450 वोटर हैं। जिनके द्वारा नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा।
यह है तिथि
चुनाव की जो तिथि घोषित हुई है उसके तहत 23 व 25 अगस्त को नामांकन पत्रों का वितरण बारात घर बीटा 1 में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं वह 26 अगस्त को नामांकन पत्र जमा करेंगे। चुनाव कमेटी नामांकन पत्रों की जांच करेगी। यदि कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है तो वह 28 अगस्त को नामांकन पत्र वापस ले सकता है। चुनाव के लिए वोटिंग 31 अगस्त को बारात घर बीटा एक में सुबह 9:30 बजे से 1 बजे तक होगी। जिसके बाद वोटों की गिनती होगी और विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।
