द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एसडीएस एनआरआई रेजिडेंसी में एओए चुनाव का आयोजन किया गया। लोगों के द्वारा कांटे का मुकाबला होने का इंतजार किया जा रहा था लेकिन चुनाव एक तरफा रहा। परिणाम की घोषणा होने के बाद सोसायटी के सभी लोग आश्‍चर्य चकित रह गए। अजय भान शर्मा व कुलदीप भाटी के पैनल विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया। माला पहनाकर सभी ने विजेताओं को बधाई दी।

अजय व कुलदीप की भारी जीत
चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर अजय भान शर्मा, केहर सिंह रजौरा व पुष्‍पां‍जलि शर्मा के बीच मुकाबला था। अजय भान शर्मा ने 106 वोट से जीत दर्ज कर सभी को मात दी। केहर सिंह को मात्र 48 व पुष्‍पांजलि को 38 वोट ही मिले। सेकेट्री पद के लिए कुलदीप भाटी, संजय व रोशन सिंह के बीच मुकाबला था। कुलदीप ने 107 वोट से जीत दर्ज की। संजय को 43 व रोशन को 24 वोट ही मिले। चुनाव में प्रशांत पायला (सह सचिव), मनु दीक्षित (कोषाध्यक्ष), धर्मेंद्र सिंह, चंद्रवीर सिंह, प्रमोद सिंघल , मनोज कुमार शर्मा और अभिनव गोयल को सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।