द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय पाल महासभा के द्वारा नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में पाल समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप थे। अन्य अतिथियों में सांसद डाक्टर महेश शर्मा, सुरेंद्र नागर, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, नरेंद्र भाटी, विधायक तेजपाल नागर, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मूर्ति लगवाने की मांग
इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश सिंह पाल ने कहा कि जिले में अहिल्याबाई होल्कर की विशाल प्रतिमा लगवाई जानी चाहिए। नेताओं ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत पाल, वरिष्ठ किसान नेता बृजेश भाटी, कुंअरपाल बघेल, पीताबंर बघेल, तुलेराम पाल, महेंद्र कुमार पाल, गजेंद्र पाल, रामवीर पाल, धनेश पाल, राजेश पाल, डाक्टर फकीर चंद्र पाल, राकेश पाल, जीत पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
