द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित NIET कॉलेज के द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन बेंगलुरू में किया गया। कॉलेज में बिताए गए अपने हसीन पलों की यादों को ताजा करने के लिए मीट में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से 200 से अधिक छात्र जुटे। वर्तमान में सभी छात्र देश-विदेश की नामी कंपनियों में उच्‍च पदों पर काम कर रहे हैं। मीट में अपने पुराने साथियों को पाकर सभी खुशी से झूम उठे। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज में अच्‍छी पढ़ाई, छात्रों के हितों में बनाए गए रूल व कॉलेज के प्रोफेसरों को दिया।

पुराने पलों की चर्चा
मीट में छात्रों के बीच कॉलेज में बिताए गए पुराने पलों की चर्चाएं होती रहीं। छात्रों ने चर्चाएं की कि किस प्रकार प्रोजेक्‍ट पूरा करने के लिए देर रात तक काम करना पड़ता था। छात्रों ने कैंपस फेस्टिवल पर भी चर्चाएं की। इस अवसर पर कॉलेज की एएमडी नीमा अग्रवाल ने कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद जीवन में सफलता पाने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र NIET परिवार का हिस्‍सा हैं।