द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजसेवी अमित पहलवान ने जेवर विधानसभा के गांव सलेमपुर गुर्जर में एमबीए पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक भाटी व विद्यार्थियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल छात्र हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे। सभी ने देश के जवानों की बहादुरी का गुणगान किया और भारत माता की जय घोष के नारे लगाए। विभिन्‍न रास्‍तों से होते हुए यात्रा स्‍कूल परिसर में पहुंचकर समाप्‍त हुई। अमित पहलवान ने छात्रों को देशभक्ति के मायने बताए। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश की तरफ कोई भी आंख उठायेगा तो उसको किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। हम सब समर्पित रूप से अपने जवानों व किसानों के साथ हैं।