-आतिशबाजी का वीडि़यो हुआ वायरल
-पूर्व में भी यूनिवर्सिटी में छात्रों के कई मामले आ चुके हैं सामने

द न्‍यूज गली, नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में आए दिन होने वाले छात्रों के हुड़दंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी छात्रों के बीच विवाद होता है, कभी यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर छात्र वाहनों से रील बनाते हैं तो कभी छात्रों के बीच मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर आतिशबाजी करने का है। जिसका वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

डर गए छात्र
यूनिवर्सिटी परिसर की सीढि़यो पर आतिशबाजी का एक वीडि़यो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक के बाद एक कई आतिशबाजी होती है। जिसकी आवाज से आस-पास मौजूद छात्र डर जाते हैं। सीढ़ी से गुजर रहा एक व्‍यक्ति पैर मारकर आतिशबाजी को दूर फेंकता है। बजाया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने रील बनाने के लिए आतिशबाजी की थी। छात्रों की पहचान हो गई है।