-नवरात्रि एवं आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए चलेगा विशेष अभियान
-अभियान का उद्देश्य लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्‍योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ व अन्‍य सामान बेचकर जेब भरने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों पर नजर रखते हुए सख्‍त कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे ने निर्देश दिया है कि त्‍योहारों के दौरान विशेष अभियान चलाया जाए। खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग कर जांच कराई जाए। मिलावट मिलने पर सख्‍त कार्रवाई की जाए। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने पिछले कुछ दिनों के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

शहर व गांव में चलेगा अभियान
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि त्यौहारों को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए। किसी भी स्तर पर मिलावटखोरी न हो और उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। किसी संग्रहित नमूने में प्रयोगशाला से मिलावट सिद्ध होती है तो निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित स्कूल, कॉलेजों एवं हॉस्टलों की कैंटीनों का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां मानकों के अनुरूप खाद्य सामग्री परोसी जाए। अभियान के दौरान होटलों एवं रेस्टोरेंटों का विशेष निरीक्षण किया जाए और सब्जियों में प्रयुक्त ग्रेवी की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। बैठक में औषधि निरीक्षक ने मानकों के अनुरूप दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी।