-विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए पहले ही दो साल का कर चुकी है कार्यकाल
-आरडब्ल्यूए से इतर 5 साल का है फैडरेशन का कार्यकाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा दो में आरडब्ल्यूए चुनाव कराने के लिए आम सभा की बैठक बुलाने को लेकर अध्यक्ष व महासचिव के बीच चल रही रार समाप्त हो गई है। सहमति बनाकर अब आम सभा की बैठक की तिथि 28 सितंबर तय कर दी गई है। बैठक में चुनाव की तिथि निर्धारित करने के साथ ही आरडब्ल्यूए का कार्यकाल भी पांच से दो साल करने को लेकर सहमति बनेगी। अन्य सेक्टरों में पहले ही आरडब्ल्यूए का कार्यकाल दो साल का हो चुका है।
आरडब्ल्यूए की सराहनीय पहल
सभी सेक्टरों में आरडब्ल्यूए का कार्यकाल पहले पांच साल का होता था। आपसी सहमति के बाद विभिन्न सेक्टरों में कार्यकाल को दो साल कर दिया गया है। सेक्टर बीटा वन, स्वर्ण नगरी, डेल्टा-2, डेल्टा-1, सेक्टर पी 3 सहित अन्य सेक्टरों में दो वर्ष का कार्यकाल है। पी 3 सेक्टर की आरडब्ल्यूए का कार्य तो और भी सराहनीय है। वहां बायलॉज में 5 साल का कार्यकाल है लेकिन आपसी सहमति बना दो साल में ही चुनाव कराया जा रहा है। लेकिन आरडब्ल्यूए के सहयोग से बनी फैडरेशन का कार्यकाल अभी भी पांच साल का है। मामले में फैडरेशन के महासचिव रिषीपाल भाटी का कहना है अगले चुनाव में कार्यकाल 2 साल करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
