द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर पर फांसी का फंदा लगाया
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवकुमार दीक्षित पुत्र ब्राह्म नंद उम्र 55 वर्ष सदरपुर कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बैंक से भी लिया था कर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि शिवकुमार दीक्षित ने बैंक और अन्य लोगों से लाखों रुपया कर्ज के रूप में ले रखा था। वह कर्ज में डूब गए थे। इस बात को लेकर वह मानसिक तनाव में रहते थे। परिजनो ने आशंका व्यक्त की है की कर्ज के चलते उन्होंने आत्महत्या किया है।