-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छोलस गांव का वीडि़यो
-लोगों ने प्राधिकरण की अव्‍यवस्‍थाओं पर खड़े किए सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छौलस गांव में एक मृत व्‍यक्ति के अंतिम संस्‍कार का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि शमसान घाट में टीन शेड न होने के कारण लोगों के द्वारा शव को पानी से बचाने के लिए पन्‍नी का सहारा लिया जा रहा है। वीडि़यो देखने के बाद नाराज लोगों के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अव्‍यवस्‍थाओं पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

लगातार सामने आ रही अव्‍यवस्‍था
विभिन्‍न गांवों में विकास का कार्य प्राधिकरण के द्वारा कराया जाता है। गांव में शमसान घाट तो बना है लेकिन वहां पर लगे टीन शेड पूरी तरह से सड़ कर गिर गए हैं। इस कारण शव दाह करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों का कहना है कि टीन शेड लगवाने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।