-छात्रों का कहना शाकाहारी हास्‍टल का किया गया था दावा
-घटना से नाराज कुछ छात्रों ने हास्‍टल छोड़ा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के सनराइज हास्टल में रहने वाले छात्रों के साथ धोआ हुआ है। हास्‍टल कैंटीन के फ्रीज में किसी जानवर का मांस मिला है। जानकारी के बाद मौके पर छात्रों की भीड़ जमा हो गई। गुस्‍साए छात्रों ने अपनी नाराजगी जताई। छात्रों का कहना है कि प्रवेश के दौरान पूरी तरह से शाकाहारी हास्‍टल होने का दावा किया गया था। छात्रों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्रों को शांत कराया। जांच के लिए मांस लैब भेजा गया है।

छात्रों ने छोड़ा हास्‍टल
फ्रीज से निकले मांस को देखकर छात्रों का मन खराब हो गया। छात्रों ने मांस का वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया। नाराज होकर कुछ छात्रों ने हास्‍टल भी छोड़ दिया। समाजवादी छात्र सभा के अध्‍यक्ष मोहित नागर का कहना है कि हास्‍टल संचालक ने छात्रों के साथ धोखा किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी रक्षा हास्‍टल के खाने की टिफ‍िन में कीड़े निकले थे।