-आंखों में जलन के साथ ही सांस लेने में हो रही परेशानी
-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभाग की टीमों ने शुरू की कड़ी कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा के साथ ही ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। जिसका सीधा सा तात्पर्य है कि प्रदूषण रोकने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले उपाय नाकाफी साबित हो रही है। अब आलम यह हो गया है कि लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है। जिन लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है विभाग की टीमों ने उन पर भारी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 18 लाख रुपए का जुर्माना लागया है।
यह है स्थिति
सोमवार को नोएडा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 तक दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 454, सेक्टर एक में 440, सेक्टर 125 में 489 एक्यूआई दर्ज किया गया। नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा में स्थिति ज्यादा खराब है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक्यूआई 582, अल्फा एक सेक्टर में 579, गौर सिटी में 876, हैबतपुर गांव में 752 एक्यूआई दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। ऐसे में विभागों के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि खुले में कचरा न जलाएं, यात्रा के लिए कार पूलिंग अपनाएं, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें, छोटी दूरी के लिए साइकिल चलाएं या पैदल जाएं।
